

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जंग का डर सता रहा है। भारत सरकार और सेना ने आतंक के आका पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर पूरी दुनिया ने भारत के साथ अपना समर्थन जताया है। वहीं, भारत को मिल रहे व्यापक समर्थन से पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान ने दवाब में आकर एक नया पैंतरा चला है। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रूस और चीन को शामिल करने की इच्छा जताई है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने रखी मांग
दरअसल, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ रूस की RIA नोवोस्ती समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान आसिफ ने कहा कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं। एक अंतरराष्ट्रीय दल इस बात का पता लगाए। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का प्रस्ताव रखा था।
पाकिस्तान ने की सबूत की मांग
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय दल को ये पता लगाने दिया जाना चाहिए कि कश्मीर में हुई घटना का दोषी कौन है और इसे कौन अंजाम दे रहा है। ख्वाजा आसिफ ने आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ लगे आरोपों पर सबूत की भी डिमांड की है। आसिफ ने कहा कि कुछ सबूत तो होने ही चाहिए कि पाकिस्तान इसमें शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था? ये सिर्फ बयान हैं और कुछ नहीं।
पहलगाम में 26 लोगों की हुई थी मौत
बीते मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर चुन-चुन कर मार दिया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा में ऐलान किया था कि पहलगाम हमले के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- भारत के एक्शन से पाकिस्तान में मचा हड़कंप: PoK में इमरजेंसी आदेश लागू, अलर्ट मोड में सेना!
पाकिस्तान: झेलम नदी में अचानक आई बाढ़, इमरजेंसी घोषित, मस्जिद से हो रहा ऐलान-अलर्ट रहें