
अब करण वीर मेहरा ने ट्रोलिंग का जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी डाली. इसमें उन्होंने लिखा- ‘आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी नहीं हो जाएगी. आखिरी शख्स के पास सिर्फ एक आंख होगी. हम सभी जानते हैं कि वो आखिरी शख्स कौन हो सकता है. लेकिन असली सवाल ये है कि क्या आप नफरत की जंजीर को तोड़ना चाहेंगे और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहेंगे? मेरी कविता का बिल्कुल ये ही मतलब था.’
आगे करण ने लिखा, ‘पहलगाम अटैक में जिन फैमिली के मेंबर्स ने अपनी जान खोई है उनके लिए मेरा दिल भर गया है. जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें उसकी सजा मिले, जो वो डिजर्व करते हैं. हम डरे हुए नहीं हैं.’
आखिर में करण ने सुनील शेट्टी की लाइन का रेफरेंस देते हुए लिखा- ‘अगली छुट्टी कश्मीर में.’
क्या था करण की कविता में?
करण ने वीडियो में कहा था, ‘बांट दिया इस धरती को क्या चांद सितारों का होगा. नदियों को कुछ नाम दिए बहती धारों का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आबे जमजम भी पानी है, पंडित भी पिए, मौला भी पिए. तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज एक है चांद, एक हवा में सांस है सबकी तो पूछो इनसे अब हवा भी नई चलाओगे? नस्लों का जो करे बंटवारा रहबर वो कौम का ढोंगी है सवाल तो बस एक ही है क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था. बांट दिया इस धरती को, कोई हिंदू है, कोई मुस्लिम तो कोई सिख और ईसाई, पर सबने इंसान न होने की कसम खाई.’
ये भी पढ़ें- Paresh Rawal Hera Pheri Role: परेश रावल ने हेरा फेरी के रोल को बताया गले का फंदा, बोले- दम घुटता है, ये बहुत बुरा है