
Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां अपने-अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने वाली कई कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी बीच एक कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। ये कंपनी अपने निवेशकों को कोई मामूली डिविडेंड नहीं बल्कि बंपर डिविडेंड देने जा रही है। ये कंपनी अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देगी। जी हां, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड अपने शेयरहोल्डरों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए 8 मई को फिक्स किया रिकॉर्ड डेट
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर ने बीएसई और एनएसई को दी सूचना में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि 25 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 265 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी गई। शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने 8 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। बताते चलें कि 8 मई को खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। निवेशकों के खाते में 7 मई तक कंपनी के जितने शेयर होंगे, उन्हें उसी पर डिविडेंड दिया जाएगा।
निवेशकों के बैंक खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 8 मई को रिकॉर्ड डेट वाले दिन जिन शेयरहोल्डरों के पास जितने शेयर होंगे, उनके बैंक खाते में शनिवार 17 मई को या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर के शेयर पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई पर 153.10 रुपये (1.75 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 8607.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 13,203.60 रुपये और 52 वीक लो 7052.25 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 74,768.72 करोड़ रुपये है।