
Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने अपना दूसरा वीकेंड भी पूरा कर लिया है और टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. चलिए यहां जानते हैं ‘केसरी चैप्ट 2’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी चैप्ट 2’ ने 10वें दिन कितनी की कमाई?
‘केसरी चैप्ट 2’ को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर बेस्ड फिल्म के दमदार कंटेट की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही स्टारकास्ट की अदाकारी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी देखी गई लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसने एक बार फिर ऊंची उड़ान भरी और दमदार कमाई की. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 46.1 करोड़ की कमाई की थी.
- इसके बाद 8वें दिन फिल्म ने 15.71 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं 9वें दिन फिल्म ने 76.54 फीसदी के उछाल के साथ 7.15 करोड़ कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के 10वें दिन 8.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ की 10 दिनों की कुल कमाई 65.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘केसरी चैप्ट 2’ 100 करोड़ से कितनी दूर
‘केसरी चैप्ट 2’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की शुरूआत तो धीमी हुई थी लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को सनी देओल की जाट के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है लेकिन ये ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा सनी की जाट पर भारी पड़ रही है.
‘केसरी चैप्ट 2’ ने 10 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और अब ये 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म ये कमाल कर जाएगी. वहीं फिल्म की रफ्तार देखते हुए ये भी लग रहा है कि ये सनी देओल की जाट से आगे निकल जाएगी. फिलहला हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं.