
मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेसन अपने बेटे अंगद के साथ टीम को चीयर करने आई थी. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए. एक विकेट के दौरान पूरा स्टेडियम बुमराह के लिए तालियां बजा रहा था, उस दौरान कैमरा संजना के ऊपर भी गया. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. कुछ यूजर्स अंगद के हाव भाव पर चर्चा करने लगे, जो संजना को पसंद नहीं आया और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसपर अपना गुस्सा निकाला.
जसप्रीत बुमराह ने जब विकेट लिया तो स्टेडियम में बैठे सभी लोगों ने तालियां बजाई. संजना और उनके बेटे भी तालियां बजा रहे थे, इसी दौरान कैमरा उनपर गया और अंगद के चेहरे की झलक दिखी. फिर क्या था, कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और इस पर चर्चा होने लगी. अब संजना गणेसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि हमारा बेटा आपके मनोरंजन के लिए नहीं है.
Angad bumrah reaction to Jasprit bumrah wicket😭😂#MIvsLSG
— 𝐙𝐨𝐫𝐚𝐰𝐚𝐫_𝐁𝐚𝐣𝐰𝐚 (@StoneCold0008) April 27, 2025
संजना गणेसन ने ट्रोलर्स को यूं दिया जवाब
संजना ने लिखा, हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट एक घृणित, घिनौनी जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के निहितार्थों को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे और कुछ नहीं.”
“हमें इस बात में कोई रुचि नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट पर वायरल हो या राष्ट्रीय समाचार बने, जिसमें अनावश्यक रूप से राय रखने वाले कीबोर्ड योद्धा 3 सेकंड के फुटेज से यह तय कर लें कि अंगद कौन है, उसकी समस्या क्या है, उसका व्यक्तित्व कैसा है.”
Instagram story by Sanjana Ganesan 🌟 pic.twitter.com/qxAFJ5y96K
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
उन्होंने आगे लिखा , “वह डेढ़ साल का है. एक बच्चे के संदर्भ में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात को दर्शाता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं और यह वास्तव में बहुत दुखद है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते, और मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप ऑनलाइन अपनी राय उसी के अनुसार रखें. थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी दयालुता आज की दुनिया में बहुत काम आती है.”