
Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को मौजूदा आईपीएल 2025 में एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

हाइलाइट्स
- आईपीएल में ऋषभ पंत का घटिया प्रदर्शन जारी
- मुंबई के खिलाफ दो गेंद में सिर्फ चार रन बनाए
- सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की धज्जियां उड़ाई गई
नई दिल्ली: ऋषभ पंत के फॉर्म को किसी की बुरी नजर लग चुकी है. मैच दर मैच उनका प्रदर्शन गिरता ही जा रहा है. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. इसका खामियाजा उनकी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को उठाना पड़ रहा है. ऋषभ जितनी घटिया बल्लेबाजी कर रहे हैं, उस हिसाब से तो उनकी प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बनती. उन्हें टीम से निकालने से पहले कप्तानी से भी हटाना पड़ेगा. 27 अप्रैल की शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋषभ पंत एक गैर जरूरी और फालतू शॉट मारकर अपना विकेट फेंक आए. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने सात विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. इस पहाड़ से स्कोर का जवाब देने के लिए लखनऊ के फैंस को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर विल जैक्स की गेंद पर आउट उन्होंने शॉर्ट थर्ड पर रिवर्स स्वीप किया. फुल लेंथ पर एक लूपी ऑफब्रेक गेंद जो लेग स्टंप के आसपास गिरी, उसे पंत पहले ही क्रॉस मारने की सोच चुके थे. बैट का किनारा लगा और वहां मुस्तैद कर्ण शर्मा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.
दो गेंदों में सिर्फ चार रन
डगआउट में लौटते ही टीम के मेंटॉर जहीर खान ने ऋषभ पंत की ओर एक स्माइल दी. पंत के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी. ऋषभ पंत दो गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. पंत ने आज के मुकाबले से पहले नौ मैच में 106 रन बनाए. आपको मालूम होगा कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल नीलामी के इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी बनाया था. मगर वह अपनी इस कीमत पर खरे नहीं उतर पा रहे.
Rishabh Pant, absolute garbage performance.
If you have any shame, return the 27 crore.#MIvsLSG #MIvLSG pic.twitter.com/JEeboJpQWJ— Chintan (@CricketChintan) April 27, 2025