
<div id=":ql" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":tb" aria-controls=":tb" aria-expanded="false">
<p><strong>Trending News:</strong> धार्मिक स्थल पर लोग दया, सद्भावना और प्रेम की तलाश में जाते हैं. मंदिर हो या कोई भी धार्मिक स्थल वहां ये उम्मीद की जाती है कि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा. लेकिन आए दिन सेवादारों के श्रद्धालुओं पर हमले की खबरें वायरल होती रहती हैं. अब इसी के इर्द गिर्द घूमता एक मामला सामने आया है खाटू श्याम से, जहां शारीरिक नहीं बल्कि आर्थिक चोट एक महिला को पहुंचाई गई, जिससे केवल वॉशरूम इस्तेमाल करने के 805 रुपये ले लिए गए. मामला सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का गुस्सा अब घटना पर भर भरकर फूट रहा है.</p>
<h3><strong>महिला से वॉशरूम इस्तेमाल करने के मांग लिए 805 रुपये!</strong></h3>
<p>सोशल मीडिया पर एक घटना राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर एरिया से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने अपने साथ हुई आर्थिक लूट की एक दिल दहला देने वाली दास्तान बयान की है. महिला ने लिंक्डिन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा…हम सुबह 6 बजे होटल से निकले और 7 बजे मंदिर में दर्शन करने वाली सामान्य लाइन में लग गए. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी मेरी मां को अचानक मिचली, पेट दर्द और उल्टी जैसा फील होने लगा.</p>
<p><img src="https://scontent.fjai2-4.fna.fbcdn.net/v/t1.15752-9/494333062_1182238886713011_7192646910635428854_n.png?stp=dst-png_p480x480&_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=0024fc&_nc_ohc=rUgxeTJOOQUQ7kNvwE_jJsu&_nc_oc=AdkqIJxrHdAkb50_t1d2LKck3-snrFKt_fFOvfbvXT2AbYuN1noTyfd-n24dS-gYlZu3NQiAjfnt4TKd52mGe6M6&_nc_ad=z-m&_nc_cid=1174&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fjai2-4.fna&oh=03_Q7cD2AH64lypwjlxN3419jdTfCXJ3dhPIeWxGaIhOIaBlIJ3dQ&oe=68367371" alt="Open photo" /></p>
<h3><strong>सीरियस हो गई थी मां की कंडीशन</strong></h3>
<p>सीरियस कंडीशन में उन्हें तुरंत वॉशरूम की जरूरत थी, लेकिन मंदिर परिसर में इसकी कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. हमने आसपास देखा तो एक होटल हमें दिखा जहां जाकर हमने उनसे वॉशरूम इस्तेमाल करने की परमिशन मांगी. लेकिन होटल स्टाफ ने बगैर किसी दया भाव के हमसे 805 रुपये मांग लिए. काफी समझाने के बाद भी उन्हें दया नहीं आई और आखिरकार मजबूरी में हमें 805 रुपये का भुगतान करना ही पड़ा और इसके बाद हमें एक रसीद भी थमा दी गई.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-esic-jobs-2025-apply-for-over-500-posts-salary-over-78000-per-month-2932612">ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई</a></strong></p>
<h3><strong>यूजर्स का फूटा गुस्सा</strong></h3>
<p>सोशल मीडिया पर जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा वैसे ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ इस तरीके के व्यवहार को लोगों ने गलत बताया और होटल के इस रवैये को सराय अधिनियम 1867 का उल्लंघन भी बताया जिसके अनुसार कोई भी होटल या पेट्रोल पंप किसी भी मुसाफिर को पानी और वॉशरूम के इस्तेमाल से नहीं रोक सकता. एक यूजर ने लिखा…वीडियो बनाकर रखना था, बाद में सबक सिखा देती. एक और यूजर ने लिखा…लोगों को शर्म तक नहीं आती, किसी इन्हीं के साथ ऐसा न हो जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसी जगह जाएं तो इन होटलों का बहिष्कार करें, तुम लोगों ने ही इन्हें सिर पर चढ़ाया हुआ है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/upsc-success-story-of-jharkhand-girl-chaya-kumari-air-530-2932595">गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम</a></strong></p>
</div>