

ANI Image
सोमवार को स्टॉक मार्केट ग्रीन निशान पर खुला है। सेंसेक्स में सुबह 327.74 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही सेंसेक्स 79,540.27 पर आ गया है। निफ्टी 50 इस दौरान 77.70 अंक पर है, जिसमें 0.32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 इस दौरान 24,152.20 के स्तर पर खुला है।
सोमवार को स्टॉक मार्केट ग्रीन निशान पर खुला है। सेंसेक्स में सुबह 327.74 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही सेंसेक्स 79,540.27 पर आ गया है। निफ्टी 50 इस दौरान 77.70 अंक पर है, जिसमें 0.32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 इस दौरान 24,152.20 के स्तर पर खुला है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। बंद होने के समय पर सेंसेक्स में 588.90 अंक की गिरावट आई थी। निफ्टी में भी 207.35 अंक की गिरावट आई थी।
स्टॉक मार्केट में बढ़त
सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 24,232 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के निफ्टी फ्यूचर्स के बंद होने की तुलना में 93 प्वाइंट्स का प्रीमियम दिखा रहा है। अमेरिकी बाजार में भी तेजी का रुख देखा गया। इस दौरान एशिया पैसिफिक बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। एमएससीआई एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1% बढ़ा है। वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 22 अंक (0.82%) चढ़ा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.82% बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.32% चढ़ा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इसकी वजह ट्रंप द्वारा टैरिफ में नरमी और रूस-चीन के बीच व्यापारिक तनाव में कमी के संकेत थे, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
अन्य न्यूज़