
- कॉपी लिंक

कंजर्वेटिव नेता पियरे पॉलिवर (बाएं), लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (बीच में), न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह (दाएं)।
कनाडा में आज यानी 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद के लिए आम चुनाव होंगे, जिसमें यह तय होगा कि अगली सरकार कौन बनाएगा। यह चुनाव ऐसे वक्त पर हो रहे हैं जब कनाडा अपने पड़ोसी अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर में उलझा हुआ है।
वैसे तो कनाडा में आधिकारिक तौर अक्तूबर 2025 को चुनाव होने थे, लेकिन प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पिछले महीने यह कह कर नए चुनाव का ऐलान किया था कि उन्होंने ट्रम्प से निपटने के लिए मजबूत जनादेश चाहिए।
2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने इस साल की शुरुआत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मार्क कार्नी को नया प्रधानमंत्री चुना गया था। कनाडा में प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 साल होता है, लेकिन बहुतम खो देने पर या फिर पीएम चाहे तो समय से पहले संसद भंग कर सकते हैं।

लिबरल और कंजर्वेटिव पार्टी में मुकाबला
लिबरल पार्टी: लिबरल पार्टी की स्थापना 1867 में हुई थी। यह कनाडा की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक है। लिबरल पार्टी प्रगतिशील विचारधारा का समर्थन करती है। इसका जोर उदारवाद, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर रहता है।
हालांकि बीते कुछ वक्त में मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की वजह से लिबरल सरकार की आलोचना हो रही है। ट्रूडो 2015 से 2025 तक इसी पार्टी से प्रधानमंत्री रहे थे। पिछले आम चुनाव में लिबरल पार्टी को 153 सीटें मिली थी, जिसके बाद इसने न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन से सरकार चलाई थी।

मार्क कार्नी ने 14 मार्च को कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
कंजर्वेटिव पार्टी: कंजर्वेटिव पार्टी कनाडा की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक है। यह राइट विंग विचारधारा का समर्थन करती है। 2003 में प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी और कैनेडियन अलायंस के विलय के बाद इस पार्टी का गठन हुआ था। इसकी जड़ें 19वीं सदी की पुरानी कंजर्वेटिव पार्टियों से जुड़ी हैं।
यह पार्टी आर्थिक उदारवाद, सीमित सरकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, और पारंपरिक मूल्यों पर जोर देती है। पियरे पॉलिवर सितंबर 2022 से कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी वर्तमान लिबरल सरकार की आर्थिक प्रबंधन और कार्बन टैक्स नीतियों की आलोचना करती है।
क्यूबेक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी किंग मेकर बन सकती है
क्यूबेक पार्टी: 1991 में प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव और लिबरल पार्टी से अलग हुए सांसदों ने क्यूबेक पार्टी की स्थापना की थी। यह पार्टी पर्यावरण, LGBTQ+ अधिकार और गर्भपात अधिकार जैसे मुद्दों का समर्थन करती है। 2021 के आम चुनाव में इसने 33 सीटें जीतीं, जिससे यह हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी।
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी: न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) कनाडा की 1961 में हुई थी। वर्तमान में सिख सांसद जगमीत सिंह इस पार्टी के लीडर हैं। यह सामाजिक न्याय, लेबर राइट्स, आर्थिक समानता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण पर जोर देती है। 2021 के संघीय चुनाव में NDP ने 25 सीटें जीतीं, जिससे यह हाउस ऑफ कॉमन्स में चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनी। पिछले चुनाव NDP के समर्थन से ही लिबरल पार्टी ने सरकार चलाई थी।