
Bengaluru Metro Viral Video: आपने अगर मेट्रो से सफर किया होगा तो इस बात से जरूर वाकिफ होंगे कि मेट्रो में कभी भी ‘रील बहादुर’ आपके सफर को हराम कर सकते हैं. रील बहादुर नहीं मिले तो मेट्रो में सफर करने वाले ‘लव बर्ड्स’ आपकी वॉट लगा सकते हैं. फिलहाल दिल्ली मेट्रो में तो यह सब आम है, लेकिन हम यहां बेंगलुरू मेट्रो के वायरल हो रहे एक वीडियो की बात करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेंगलुरू मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की मेट्रो की सीट पर बैठी खाना खा रही है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद बेंगुलरू मेट्रो ने महिला पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला इत्मीनान से खाना खा रही है, लेकिन किसी ने उसका चुपचाप वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद बेंगलुरू मेट्रो प्रशासन हरकत में आ गया. मेट्रो प्रशासन की ओर से लिए गए एक्शन के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
जुर्माना लगाया तो यूजर्स करने लगे ये बात
बेंगलुरू मेट्रो के वायरल वीडियो में महिला सीट पर बैठी खाना खाते दिख रही है, लेकिन जब मेट्रो प्रशासन ने इस पर जुर्माना लगाया तो यूजर्स भड़क गए हैं. यूजर्स इसकी तुलना दिल्ली मेट्रो से कर रहे हैं. उनका कहना कि मेट्रो में रोमांस कर सकते हैं, रील बना सकते हैं, बस खाना नहीं खा सकते. दरअसल, मेट्रो के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें सफर के दौरान लोग रील बनाते, किस करते या फिर झगड़ा करते दिखते हैं.
Beware! Eating inside the Bengaluru metro could cost you , a woman was fined 500 rupees after a co passenger made a video of her eating and uploaded it on social media. The security team intercepted her today and fined her. pic.twitter.com/8NIbfCiytX
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) April 28, 2025
यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अलग-अलग हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खाना नहीं खा सकते मेट्रो बस किस, रोमांस और भजन के लिए है. एक यूजर ने लिखा ये खाना खाया तो फाइन और जो ये नागिन डांस और इनके साथ इच्छाधारी नाग नाचते हैं उनका कुछ नहीं. एक यूजर ने लिखा बारूद खा गई क्या ये लड़की मेट्रो में.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कट्टर मुल्ला नहीं छोड़ेंगे…सीमा हैदर ने बताया जान का खतरा; देखें वीडियो