
- Hindi News
- Business
- Adani Total Gas Q4 Results: Adani Total Gas Profit Drops 8% YoY To ₹155 Crore, Even As Revenue Jumps 15.5%, Firm Declares Dividend
- कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 1,462 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 7,453 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 1,264 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 49.08 करोड़ रुपए रहा।
टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 155 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 8% घटा है। यानी कंपनी की कमाई के साथ मुनाफा भी बढ़ा है। अडाणी टोटल गैस ने सोमवार (28 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा?
अगर आपके पास अडाणी टोटल गैस के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 पैसे के डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
अडाणी टोटल गैस का शेयर आज 3% की तेजी के साथ 617.75 रुपए पर बंद हुआ। अडाणी टोटल गैस का शेयर पिछले 5 दिन में 2% गिरा है। 1 महीने में शेयर 3% चढ़ा है। वहीं 6 महीने में 13% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 33% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 67.94 हजार करोड़ रुपए है।
कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है
अडाणी टोटल गैस 2005 में बनाई गई थी
अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भारत के सबसे बड़े गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेयर्स में से एक है। गौतम अडाणी ने इसकी स्थापना 2005 में हुई थी। इसमें 549 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी ही हैं।