

यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी क्योंकि टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। राजस्थान ने अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत मिली है। टीम को आखिरी जीत 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। ऐसे में राजस्थान इस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।
यशस्वी जायसवाल पर होगा दारोमदार
RR बनाम GT मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें होंगी, जो इस सीजन राजस्थान की ओर से टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। गुजरात के खिलाफ उनकी नजरें बड़ी पारी खेलने पर लगी होंगी। इस दौरान वह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। दरअसल, 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज IPL में 2000 रन बनाने की दहलीज पर हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 37 रनों की दरकार है। गुजरात के खिलाफ जायसवाल इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। राजस्थान की ओर से IPL में अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाज ही 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जायसवाल इस खास लिस्ट में शामिल होने वाले राजस्थान के 5वें बल्लेबाज होंगे।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज
- संजू सैमसन – 3966
- जोस बटलर- 3055
- अजिंक्य रहाणे- 2810
- शेन वॉटसन- 2372
- यशस्वी जायसवाल- 1963
राजस्थान में निभा रहे सलामी बल्लेबाज की भूमिका
यशस्वी जायसवाल ने साल 2020 में IPL में डेब्यू किया था और तब से ही वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। पहले सीजन उनके बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 40 रन आए थे लेकिन अगले 2 सीजन लगभग 250 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद IPL 2023 में 625 रन बनाकर सनसनी मचा दी। IPL 2024 में 425 रन बनाए और इस सीजन 350 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इन आंकड़ों से जायसवाल की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।