
आरोन फिंच- लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच का आता है. पूर्व कंगारू कप्तान के नाम सबसे ज्यादा टीम से खेलने का रिकॉर्ड है. फिंच दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
जयदेव उनादकट- भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा टीम से खेलने वाले ओवरऑल दूसरे और पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. जयदेव आठ अलग-अलग फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं.
मनीष पांडे- आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय रहे मनीष पांडे सात टीम से खेल चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, लखनऊ, मुंबई, पुणे, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रैंचाइजी शामिल हैं.
दिनेश कार्तिक- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं.
युवराज सिंह- सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी छह टीम से आईपीएल खेला है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया.
इनके अलावा पार्थिव पटेल, ईशांत शर्मा, थिसारा परेरा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा भी छह टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं.