

लीवरपूल टीम
इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में लीवरपूल एकतरफा मुकाबले में टोटेनहैम को 5-1 से हरा दिया और इसी के साथ उसने 20वीं बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। लीवरपूल ने 20वीं बार खिताब जीतते ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच में लीवरपूल के प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा।
पिछड़ने के बाद कर ली बराबरी
मैच के शुरुआत में जरूर टोटेनहैम के प्लेयर्स हावी रहे और टीम के लिए डोमिनिक सोलंके के 12वें मिनट में किया। इससे टोटेनहैम की टीम 1-0 से आगे हो गई। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही लुइस डियाज ने मैच के 16वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया,जबकि एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने इसके आठ मिनट बाद टीम को बढ़त दिला दी। कोडी गोपिको ने 34वें मिनट में लीवरपूल को 3-1 से आगे कर दिया। हॉफ टाइम तक फिर लिवरपूल का दबदबा जारी रहा और उन्होंने ज्यादातर समय तक गेंद को अपने पास रखा।
63वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने किया गोल
इसके बाद दिग्गज फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में गोल कर 4-1 की बढ़त बना दी। डेस्टिनी उडोगी के आत्मघाती गोल ने लीवरपूल को 5-1 से आगे करने के साथ टोटेनहैम के लिए वापसी के दरवाजे भी बंद कर दिए और लीवरपूल की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत से लीवरपूल के 34 मैचों में 84 अंक हो गये जबकि दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल के इतने ही मैचों में 67 अंक है। आर्सेनल के लिए अब बाकी बचे मैचों में लीवरपूल की बराबरी करना संभव नहीं है।
फैंस ने बढ़ाया प्लेयर्स का हौंसला
लीवरपूल के खिलाड़ियों ने 2020 के बाद प्रीमियर लीग के अपने पहले खिताब का कोच आर्ने स्लॉट के साथ गाना गा कर मनाया। इस दौरान मोहम्मद सालाह ने फैंस के साथ सेल्फी खींची। टीम ने 2020 में जब 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था तब कोविड महामारी के कारण स्टेडियम में फैंस मौजूद नहीं थे लेकिन इस बार बड़ी संख्या में फैंस टीम की लाल रंग की जर्सी में मौजूद थे। फैंस ने 20 अंक लिखा हुए बड़े-बड़े झंडे लिए थे , जो टीम के 20वें खिताब को दर्शा रहा था।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
राजस्थान और गुजरात के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस टीम ने जीता सिर्फ एक मैच
इस फॉर्मूले के साथ बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान और उप्कप्तान