
पब्लिक वाईफाई का यूज आपको खतरे में डाल सकता है. सरकारी एजेंसी सीईआरटी-इन (CERT-In) कहा कि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करके पैसे से जुड़े लेनदेन (Financial Transactions) और संवेदनशील गतिविधियां न करें.

नई दिल्ली. आज के दौर में इंटरनेट के बिना एक दिन बिताना बेहद मुश्किल हो गया है. लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है. अक्सर मोबाइल डेटा खत्म होने पर यूजर्स अपने फोन को पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ लेते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल आपको खतरे में डाल सकता है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करके पैसे से जुड़े लेनदेन (Financial Transactions) और संवेदनशील गतिविधियां न करें.
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि एयरपोर्ट, कॉफी शॉपों और सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त पब्लिक वाई-फाई सुविधाजनक लग सकता है, लेकिन यह आपकी प्राइवेट और फाइनेंशियल जानकारी के लिए बहुत रिस्क भरा हो सकता है. इनमें से कई पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क उचित रूप से सुरक्षित नहीं हैं, जिससे वे हैकर्स और स्कैमर्स के लिए आसान टारगेट बन जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने यह नया रिमाइंडर जारी किया है. एडवाइजरी में नागरिकों को पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग जैसी संवेदनशील गतिविधियां करने को लेकर आगाह किया गया है.
पब्लिक वाई-फाई में सुरक्षा की कमी
सीईआरटी-इन ने बताया कि साइबर क्रिमिनल पब्लिक वाई-फाई पर अनसिक्योर्ड कनेक्शन को आसानी से हैक कर सकते हैं, जिससे यूजर्स का डेटा चोरी और फाइनेंशियल नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह ऐसे नेटवर्क से जुड़ने पर ट्रांजैक्शन करने या पर्सनल जानकारी दर्ज करने से बचें.
सरकारी एजेंसी ने शेयर किए सेफ्टी टिप्स
अपने जागरूकता अभियान के तहत सीईआरटी-आईएन ने कुछ जरूरी सेफ्टी प्रैक्टिस टिप्स भी शेयर किए हैं. इसमें कहा गया कि कभी भी अनजान सोर्स से लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें, सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए लॉन्ग और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और रेगुलर रूप से अहम फाइलों का बैकअप बाहरी ड्राइव पर रखें. सरकार एजेंसी ने कहा कि अगर उचित सावधानी न बरती जाए तो ईमेल चेक करना या पब्लिक वाई-फाई पर सोशल मीडिया अकाउंट में लॉग इन करने जैसी आसान गतिविधियां भी रिस्क भरी हो सकती हैं.