

जसप्रीत बुमराह
IPL 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को करारी शिकस्त दी। मुंबई ने अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में 54 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए रेयान रिकेल्टन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 161 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह मुंबई इंडियंस IPL इतिहास में 150 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई।
2 बल्लेबाजों को किया बोल्ड
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में महज 22 रन देकर लखनऊ के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दोनों गेंदों पर अब्दुल समद और आवेश खान को आउट किया। दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अब्दुल समद और आवेश खान को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह स्टार गेंदबाज बुमराह ने भुवनेश्ववर कुमार को पछाड़ते हुए खास मुकाम हासिल कर लिया।
बुमराह ने भुवी को पछाड़ा
दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL इतिहास में बोल्ड करके दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह 41 बार IPL में बोल्ड करके विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने भुवनेश्ववर कुमार को पछाड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने IPL में 40 विकेट बोल्ड करके चटकाए हैं। अब बुमराह के निशाने पर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड है। IPL में बोल्ड करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने IPL में 122 मैचों में 170 विकेट झटके, जिसमें 63 विकेट बोल्ड करके चटकाए। मलिंगा को पीछे करने के लिए बुमराह को अब 23 बार बोल्ड करते हुए विकेट चटकाना होगा। अगले कुछ सालों में बुमराह दिग्गज गेंदबाज मलिंगा के अद्भुत रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
IPL इतिहास में बोल्ड करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
- 63 – लसिथ मलिंगा
- 41 – जसप्रीत बुमराह
- 40 – भुवनेश्वर कुमार
- 30 – मोहम्मद शमी
- 28 – संदीप शर्मा
यह भी पढ़ें:
रोहित-विराट से आगे निकले सूर्यकुमार, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा
दिल्ली में कोहली रचेंगे इतिहास? वॉर्नर का टूटेगा बहुत बड़ा रिकॉर्ड, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज