

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, क्रुगर वैन विक और मुशफिकुर रहीम. इन पांचों की हाइट बहुत कम है. लेकिन इन सभी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में बहुत कुछ हासिल किया है.

क्रुगर वैन विक न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2012 में टीम के लिए डेब्यू किया था. उनकी हाइट महज 4 फीट 9 इंच है. वो दुनिया के सबसे कम हाइट वाले इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. वैन विक ने न्यूजीलैंड के लिए 9 ही मैच खेले. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने बहुत रन बनाए थे.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ की हाइट सिर्फ 5 फीट 3 इंच है. लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को दिल में डर पैदा करते थे. गावस्कर भी विश्वनाथ की बल्लेबाजी के फैन थे. विश्वनाथ ने 91 टेस्ट खेलकर 35 अर्धशतक और 14 शतक की मदद से 6080 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की हाइट सिर्फ 5 फीट 3 इंच है. रहीम आज बांग्लादेश के लिजेंडरी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. रहीम ने बांग्लादेश के लिए 95 टेस्ट, 274 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 6015, वनडे में 7795 और टी20 में 1500 रन बनाए हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की हाइट 5 फीट 5 इंच है. गावस्कर भारत के लिजेंडरी खिलाड़ियों में से एक हैं. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 45 अर्धशतक और 34 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 108 वनडे में 3092 रन जड़े हैं.

सचिन तेंदुलकर की हाइट महज 5 फीट 5 इंच है. क्रिकेट के बारे में अगर कोई जानता है, तो शायद वो सचिन को भी जानता है. सचिन का क्रिकेटिंग करियर ऐसा रहा है कि उन्हें क्रिकेट का भगवान बुलाया जाता है. सचिन ने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच में 34357 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 164 अर्धशतक और 100 शतक लगाए हैं.
Published at : 27 Apr 2025 04:18 PM (IST)