
मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कहा कि आज उनकी टीम का दिन नहीं था.
पंत ने पहले बॉलिंग करने के फैसले को सही बताया और कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा जताते हैं. लेकिन आज उनका दिन नहीं था.
पंत ने कहा कि दूसरी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है, तो खुद पर सवाल उठाने के बजाय दूसरी टीम को क्रेडिट देना चाहिए. पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाए.
पंत ने खुद के खराब प्रदर्शन पर कहा कि वे इसे बहुत सिंपल रख रहे हैं. इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सीजन में जब कोई चीज आपकी तरफ नहीं जा रही है. तो आप प्लेयर के रूप में खुद पर सवाल उठाने लगते हैं. लेकिन यह टीम गेम है और अगर टीम बढ़ियां कर रही है, तो सिर्फ उसी बारे में सोचना चाहिए.

मुंबई ने लखनऊ को 216 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में लखनऊ सिर्फ 161 रन ही बना पाई और 54 रनों से मैच गंवा दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट झटके.

मुंबई की यह लगातार 5वीं जीत है. मुंबई के 10 मैच में 12 अंक हो गए हैं. 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं लखनऊ 10 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है.
Published at : 27 Apr 2025 09:05 PM (IST)