
Sudhanshu Pandey Shares Photo with Asha Bhosale : अभिनेता सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर गायिका आशा भोसले के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसमें ‘आशा ताई’ संग उनकी बॉन्डिंग नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर आशा भोसले के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेता सुधांशु पांडे ने लिखा, “लीजेंड न तो कभी थकते हैं और न कभी रिटायर्ड होते हैं. प्यार से हम सब इन्हें आई कहते हैं लेकिन ये सबकी माई हैं.”
दिल को छू लेने वाले मैसेज के साथ, उन्होंने गायिका आशा भोसले के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं. तस्वीर में आशा भोसले एक सोफे पर जबकि सुधांशु उनके बगल में फर्श पर बैठे दिख रहे हैं, उनका हाथ प्यार से दिग्गज सिंगर के हाथ पर रखा हुआ है.
बैंड ऑफ बॉयज जिसमें आशा भोसले के पोते भी हैं
उनका पोस्ट अपकमिंग म्यूजिक प्रोजेक्ट के लिए एक संकेत की तरह है. हैशटैग में ‘बैंड ऑफ बॉयज’ का प्रयोग किया है. ये वही बैंड है जिसे 5 लोगों ने मिलकर बनाया था लेकिन कुछ वित्तीय कारणों से सब अलग हो गए. ये सभी एक बार फिर मिलकर बैंड को रिवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बैंड में चिंटू भोसले भी हैं जो आशा भोसले के पोते हैं. हालांकि म्यूजिक एलबम को लेकर कोई डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
सुधांशु ने दावा किया कि अब इंडस्ट्री मुनाफे की तलाश में रहती है
सुधांशु ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर बढ़ते कमर्शियलाइजेशन पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे थे. उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री अब मुनाफे की तलाश में रहती है. कंटेंट इंडिया समिट 2025 में शामिल हुए अभिनेता ने कहा, “हमें कुछ ऐसा बनाने की जरूरत है, जो मौलिक हो और उसका कंटेंट दर्शकों को भा जाए. ये हमारी बदनसीबी है कि हम एक ऐसे इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, जहां हर कोई ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है जिन्हें वे बेच सकें. फिल्म निर्माण की जो सबसे जरूरी चीज, वह गायब होती जा रही है. कोई भी फिल्म मेकिंग पर वास्तव में मेहनत नहीं करना चाह रहा है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुधांशु पांडे आखिरी बार लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के पति वनराज शाह की भूमिका निभाते नजर आए थे. चार साल के सफल कार्यकाल के बाद उन्होंने अगस्त 2024 में शो से विदाई ले ली.
ये भी पढ़े : बॉलीवुड के इस सितारे ने महज 5 साल की उम्र में जीता था नेशनल अवॉर्ड, फिर हीरो बनकर भी दी कई सुपरहिट