
पीटीसी इंडिया एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 5,304.47 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरकर 179.20 रुपये पर बंद हुआ था. ट्रेडिंग के दौरान शेयर का हाई और लो क्रमशः 187 रुपये और 178 रुपये रहा.
पिछले वर्षों में भी दिया शानदार डिविडेंड पीटीसी इंडिया का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है. कंपनी ने सितंबर 2024 में 7.80 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. इससे पहले सितंबर 2023 में भी इतना ही फाइनल डिविडेंड दिया गया था. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 5.80 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कमाई और मुनाफे का हाल वित्त वर्ष 2023-24 और उसके तिमाही आंकड़े देखें तो पीटीसी इंडिया की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कुछ इस तरह रही:
रेवेन्यू: दिसंबर 2024 तक 3,264.02 करोड़ रुपये, सितंबर 2024 तक 4,965.59 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष में 16,006.79 करोड़ रुपये.
नेट प्रॉफिट: क्रमशः 110.59 करोड़ रुपये, 116.50 करोड़ रुपये और 368.98 करोड़ रुपये.
ईपीएस (Earnings Per Share): क्रमशः 3.74, 3.94 और 12.47 रुपये.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM): क्रमशः 4.63%, 3.33% और 3.13%.
नेट प्रॉफिट मार्जिन (NPM): क्रमशः 3.39%, 2.35% और 2.31%.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)