
Multibagger Stock: सिगरेट, खैनी समेत कई तरह के तंबाकू के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) के शेयरों ने 8 महीनों में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस दौरान शेय…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- एलीटेकॉन इंटरनेशनल ने 8 महीने में 3072% रिटर्न दिया.
- 8 महीने में ₹11.02 से लेकर ₹349.60 पर पहुंचा शेयर.
- ₹1 लाख का निवेश 8 महीने में 31 लाख रुपये हुआ.
Elitecon International Share Return: सिगरेट, खैनी समेत कई तरह के तंबाकू के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने बहुत कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर ने 8 महीने में 3072 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का बोर्ड 30 अप्रैल को बैठक करने वाला है. बैठक में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
26 अगस्त, 2024 को शेयर की कीमत 11.02 रुपये थी. 25 अप्रैल को शेयर 349.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. अगर आपने इस कंपनी के शेयर में 8 महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज बढ़कर 31 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती. इस तरह आपको सिर्फ 8 महीने में ही एक लाख रुपये पर 30 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता.
5,588 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का बीएसई पर 52 वीक का हाई प्राइस 402.30 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 11.02 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5,588 करोड़ रुपये है. कंपनी की शुरुआत 1987 में हुई थी. पहले इसे काशीराम जैन एड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
कंपनी के शेयरों का हाल
अगर एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 9.57 फीसदी की कमजोरी आई है. 1 महीने में शेयर की कीमत में 14.55 फीसदी मजबूती देखने को मिली. बीते 3 महीने में शेयर 146.54 फीसदी उछल गए हैं. इस साल अब तक 243.93 फीसदी रिटर्न दिया है.