राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में क्वीन कुल्फी वाले स्थित हैं, जो अपनी वैरायटी के लिए पूरे दिल्ली NCR में प्रसिद्ध हैं, क्योंकि इनके पास आपको रबड़ी कुल्फी ,लीची कुल्फी, ओरियो कुल्फी ,मैंगो कुल्फी ,केसर पिसता बादाम कुल्फी, रोज गुलकंद कुल्फी ,चॉकलेट कुल्फी, बटरस्कॉच कुल्फी ,ब्लैक करंट कुल्फी ,पाइनएप्पल कुल्फी और शुगर फ्री कुल्फी का स्वाद लेने को मिल जाएगा. जिसकी कीमत 40 रुपए से शुरू होती है.