
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- RCB Became The Table Topper After Defeating Delhi, Mumbai Indians Reached Third Place; Kohli Became The Top Scorer
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हराया। वहीं रात के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इन नतीजों से पॉइंट्स टेबल में RCB नंबर-1 और MI नंबर-3 पर पहुंच गई।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

लखनऊ की राह मुश्किल हुई
रविवार को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 161 रन ही बना सकी। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में 162 रन बनाए। बेंगलुरु ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
- लखनऊ को 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार मिली। टीम 10 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। LSG को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने ही होंगे।
- मुंबई को 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार मिली। टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। MI को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 4 में से 3 मैच जीतने होंगे।
- दिल्ली को 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार मिली। टीम 12 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। DC को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 5 में से 3 मैच जीतने होंगे।
- बेंगलुरु को 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार मिली। टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 4 में से 2 मैच जीतने होंगे।
आज टॉप पर पहुंच सकती है गुजरात
IPL में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मैच होगा। GT 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के बाद 12 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। आज राजस्थान को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। क्योंकि उनका रन रेट नंबर-1 पर मौजूद RCB से बेहतर है।

राजस्थान को जीतने ही होंगे सभी मैच
राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। आज का मैच मिलाकर टीम के 5 मैच बचे है। पांचों मैच जीतकर RR के 14 पॉइंट्स होंगे, यहां से क्वालिफाई करने के लिए टीम को अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। अगर राजस्थान आज हार गई तो उनकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

हेजलवुड बने टॉप विकेट टेकर
RCB के जोश हेजलवुड ने रविवार को 2 विकेट लिए। इसी के साथ वे 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर बन गए। आज गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 3 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

कोहली बने टॉप स्कोरर
RCB के विराट कोहली ने रविवार को 51 रन बनाए। इसी के साथ वे ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर पहुंच गए। आज गुजरात के साई सुदर्शन 28 रन बनाकर कोहली से आगे निकल सकते हैं।

पूरन ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 23 और प्रियांश आर्या ने 22 छक्के लगाए हैं।
