

Social Media
लखनऊ के खिलाफ अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए। सूर्या ने इस लीग में ये कमाल 145 पारियों में किया और रोहित को पछाड़ दिया। रोहित ने आईपीएल में 4000 रन 147 पारियों में पूरे किए थे। इस लीग में सबसे कम पारियों में ये कमाल केएल राहुल ने किया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 27 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
रोहित ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
लखनऊ के खिलाफ 2 छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए। रोहित ने एबी को पीछे छोड़ दिया जो पहले पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब वो छठे नंबर पर चले गए। वैसे रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टी20 में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज हैं।
सूर्या ने रोहित को पछाड़ा
वहीं लखनऊ के खिलाफ अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए। सूर्या ने इस लीग में ये कमाल 145 पारियों में किया और रोहित को पछाड़ दिया। रोहित ने आईपीएल में 4000 रन 147 पारियों में पूरे किए थे। इस लीग में सबसे कम पारियों में ये कमाल केएल राहुल ने किया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 27 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों के साथ 58 रन की पारी खेली।
अन्य न्यूज़