
Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को बॉक्स ऑफिस पर आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. तरण आदर्श के एक पोस्ट के मुताबिक शुरुआत में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. इसके बावजूद क्रिटिक्स के बढ़िया रिव्यूज और ऑडियंस के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर पाने में सफल रही.
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने न सिर्फ बढ़िया ओपनिंग ली बल्कि आने वाले दिनों में कमाई में स्पीड भी बरकरार रखी. इस वजह से अक्षय कुमार जहां शुरुआती कमाई में सनी देओल की जाट के सामने कमजोर साबित हो रहे थे, वहीं अब वो भारी पड़ते दिख रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 10 दिनों में अभी तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि जाट पर केसरी 2 किस तरह से भारी पड़ती नजर आ रही है.
केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
केसरी 2 ने 10 दिनों में कितनी कमाई की है उससे जुड़ा अलग-अलग दिनों का डेटा नीचे आप टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि टेबल में 9 दिनों का डेटा (57.79 करोड़ रुपये) ऑफिशियल है और 10वें दिन का सैक्निल्क के मुताबिक है और 6:45 बजे तक का है. आज का डेटा फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव हो सकता है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
Kesari 2 Box Office Collection Day 1 | 7.84 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 2 | 10.08 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 3 | 11.70 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 4 | 4.50 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 5 | 5.04 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 6 | 3.78 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 7 | 3.60 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 8 | 4.05 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 9 | 7.20 |
Kesari 2 Box Office Collection Day 10 | 5.65 |
Kesari 2 Total Box Office Collection | 63.44 |
जाट पर ऐसे भारी पड़ रही केसरी 2
जहां जाट छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स के बाद साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी. वहीं जाट के 9.62 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के मुकाबले केसरी 2 को सिर्फ 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. पहले संडे भी जाट ने 14 करोड़ रुपये कमाए और केसरी 2 को सिर्फ 11.70 करोड़ का बिजनेस मिला. इसके बावजूद बाद के दिनों में केसरी 2 को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से जाट से ज्यादा दर्शक मिलने लगे.
उदाहरण के लिए जाट ने दूसरे शनिवार को 3.90 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं केसरी 2 की कमाई दूसरे शनिवार 7.20 करोड़ रुपये रही यानी दोगुना. दूसरे रविवार जाट की कमाई सिर्फ 5.09 करोड़ रही और केसरी 2 ने दूसरे रविवार कमाई में बढ़त हासिल कर ली है. फिल्म आज की कमाई में जाट के दूसरे रविवार की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. यानी फिल्म भले ही शुरुआत में जाट से कमजोर रही हो, लेकिन अब जाट पर भारी पड़ती दिख रही है.
केसरी 2 के बारे में
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी केसरी 2 में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है. फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है. यानी फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए अभी कुछ दिन बॉक्स ऑफिस पर और टिकना होगा.