
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap list: आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य और केएल राहुल ने एक बराबर रन बनाए हैं. बेहतर औसत के चलते केएल 23 साल के प्रियांश से एक पायदान ऊपर हैं.

हाइलाइट्स
- प्रियांश ने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 69 रन बनाए.
- प्रियांश आर्य ने ऑरेंज कैप की रेस में 10वें नंबर पर हैं.
- निकलस पूरन इस लिस्ट में पहले नंबर पर चल रहे हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत जैसे दिग्गज जहां रन के लिए तरस रहे हैं. दूसरी ओर, दिल्ली के एक अनकैप्ड बैटर ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री मारी है. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 35 गेंद में 69 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसकी बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप की लिस्ट में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद निकलस पूरन ऑरेंज कैप यानी सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले इस बैटर ने 8 मैच में 417 रन बनाए हैं. आरसीबी के स्टार विराट कोहली उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. कोहली 9 मैच में 392 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
प्रियांश और केएल ने बनाए बराबर रन
आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप-10 में 9 बैटर ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. प्रियांश आर्य 323 रन बनाकर इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने ये रन 9 मैचों में बनाए हैं. केएल राहुल के नाम भी 323 रन ही हैं, लेकिन वे बेहतर औसत के आधार पर प्रियांश आर्य से एक स्थान ऊपर हैं. शुभमन गिल 305 रन के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.
आईपीएल 2025 में शतक लगाने सबसे युवा बैटर
23 साल के प्रियांश आर्य आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर भी हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक बनाया था. आईपीएल 2025 में अभी तक सिर्फ तीन बैटर शतक लगा सके हैं. इनमें 26 साल के ईशान किशन और 24 साल के अभिषेक शर्मा शामिल हैं. प्रियांश आर्य ने महज आठ महीने में अपनी पहचान देश-विदेश में बनाई है. क्रिकेटफैंस भूले नहीं होंगे जब प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे.
प्रसिद्ध और हेजलवुड में कांटे की टक्कर
आईपीएल 2025 पर्पल कैप यानी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और जोश हेजलवुड के बीच कांटे की टक्कर है. गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेजलवुड ने टूर्नामेंट में 16-16 विकेट झटक लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा कम औसत के आधार पर पर्पल कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के नूर अहमद 14 और सनराइजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल 13 विकेट लेकर इस लिस्ट में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.