
DC vs RCB Live: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला होने जा रहा है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में जहां दिल्ली अपने होमग्राउंड पर जीतना चाहेगी, वहीं बेंगलुरु इस मैदान पर दिल्ली से अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
पॉइंट्स टेबल में कौन बनेगा नंबर वन?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें प्लेऑफ की प्रबल दावेदार हैं. दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं बेंगलुरु तीसरे नंबर पर. दिल्ली कैपिटल्स अब तक 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल कर चुकी है और केवल 2 मैच ही हारी है. वहीं बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से आरसीबी को 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमें 12 अंकों के साथ टॉप 4 में शामिल हैं. DC का नेट रन रेट RCB से बेहतर है, इसलिए दिल्ली पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु से आगे है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स अब तक कुल 32 बार आईपीएल में एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं. इन दोनों टीमों में आरसीबी ज्यादा बार डीसी पर हावी पड़ी है. बेंगलुरु ने इन मुकाबलों में 19 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 12 बार बाजी मारी है. देखना होगा कि आज कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बनती है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.