
- Hindi News
- International
- Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide
- कॉपी लिंक

अमेरिका और ईरान ने शनिवार को ओमान में ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को बातचीत की। दोनों देशों ने कहा कि समझौते की बातचीत आगे बढ़ी है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि ये इन चर्चाएं पहले से कहीं अधिक विस्तार से हुई हैं।
एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द ही यूरोप में फिर से मिलने पर सहमति जताई है। हालांकि दोनों पक्षों के बयान यह भी बताते हैं कि अभी काफी काम बाकी है।
इन वार्ताओं में मध्यस्थता कर रहे ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मुख्य सिद्धांतों, उद्देश्यों और तकनीकी चिंताओं’ पर चर्चा हुई है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मस्कट में हुई बातचीत के बाद सरकारी टेलीविजन से कहा कि यह दौर पहले की तुलना में कहीं अधिक गंभीर था। हम धीरे-धीरे ज्यादा विस्तृत और तकनीकी चर्चाओं की तरफ जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें…
व्हाइट हाउस में हुई तीखी नोकझोंक के बाद पहली बार मिले ट्रम्प-जेलेंस्की, पोप के अंतिम संस्कार में शामिल हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से शनिवार को रोम में मुलाकात की। दोनों नेता पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं। इसकी एक तस्वीर भी जारी हुई है। इसमें दोनों बातचीत कर रहे हैं। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह मुलाकात अच्छी रही और इसके ऐतिहासिक बनने की संभावना है।
उन्होंने X पर लिखा- ट्रम्प के साथ अच्छी मुलाकात रही। हमने बहुत सी बातों पर अकेले में चर्चा की। उम्मीद है कि जिन मुद्दों पर बात हुई, उन पर अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने लोगों की जिदगी की रक्षा करना, पूरी तरह और बिना शर्त युद्धविराम लागू करना हमारा लक्ष्य है। हमें ऐसी मजबूत और टिकाऊ शांति बनानी है जो फिर कभी युद्ध न होने दे। यह मुलाकात ऐतिहासिक बन सकती है अगर हम मिलकर अच्छे नतीजे हासिल करें। धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रम्प।
इससे पहले ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को मुलाकात हुई थी। जेलेंस्की मिनरल डील पर साइन करने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बहस हो गई थी।