
Match fixing in Cricket: पैसे की खातिर देश बेचने वाले क्रिकेटरों में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश के क्रिकेटर शामिल रहे लेकिन सबसे आगे पाकिस्तानी रहे. पाकिस्तान के दो कप्तानों को फिक्सिंग का दोषी पाया जा चुका …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग करने में पाकिस्तानी क्रिकेटर सबसे आगे हैं.
- पाकिस्तान के दो कप्तानों को फिक्सिंग का दोषी पाया जा चुका है.
- सलमान बट, आसिफ-आमिर को स्टिंग ऑपरेशन में रंगे हाथ पकड़ा गया था.
नई दिल्ली. क्रिकेट का खेल जैसे-जैसे दुनिया में पॉपुलर हुआ, वैसे-वैसे इसमें नई चीजें भी जुड़ती गईं. कुछ अच्छी और कुछ बुरी. कुछ बरस पहले मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग का दाग भी इस खेल पर लगा. पैसे की खातिर देश बेचने वाले क्रिकेटरों में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश के क्रिकेटर शामिल रहे लेकिन सबसे आगे पाकिस्तानी रहे. पाकिस्तान के कम से कम 10 क्रिकेटर फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं. पाक कप्तान सलीम मलिक तो मैच फिक्सिंग का ऑफर लेकर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर के रूम ही पहुंच गए थे.
सलीम मलिक ने शेन वॉर्न को किया ऑफर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर 1990 के दशक में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने दावा किया कि टेस्ट मैच के दौरान सलीम मलिक उनके होटल के कमरे में आ गए. मलिक ने शेन वॉर्न से कहा कि वे पाकिस्तानी बैटर्स को आउट ना करें. मलिक ने इसके बदले में उन्हें लाखों रुपए की पेशकश की. इन आरोंपों की जांच में सलीम मलिक को दोषी पाया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, 2008 में प्रतिबंध लिया गया.
रहमान ने मलिक के साथ मिलकर फिक्स किया मैच
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अता-उर-रहमान पर भी 1994 में मैच फिक्स करने का आरोप लगा. जस्टिस कय्यूम कमीशन ने उन्हें सलीम मलिक के साथ मिलकर फिक्स करने का दोषी पाया. मलिक की तरह रहमान पर भी आजीवन बैन लगाया गया. 1990 के दशक में ही वसीम अकरम पर भी आरोप लगे थे. जस्टिम कयूम कमेटी ने उनके व्यवहार को संदिग्ध माना. हालांकि, उन्हें दोषी नहीं पाया गया, लेकिन उन पर निगरानी रखने को कहा गया.
सलमान, आसिफ और आमिर ने किया कलंकित
साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की. क्रिकेट पर यह कलंक लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान लगा. तत्कालीन कप्तान सलमान बट इसके मास्टर माइंड थे. उन्होंने आमिर और आसिफ को जानबूझकर नो-बॉल फेंकने को कहा. अंग्रेजी अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर तीनों को रंगेहाथ पकड़ा. इसके बाद आईसीसी ने सलमान बट पर पर 10 साल, मोहम्मद आसिफ पर 7 साल और आमिर पर 5 साल का बैन लगाया. इंग्लैंड के कोर्ट ने भी इन तीनों को सजा सुनाई. सलमान बट को 30 महीने और मोहम्मद आसिफ को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई.
दानिश कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध
पाकिस्तान के बेहतरीन लेग स्पिनरों में शुमार दानिश कनेरिया पर 2009 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा. उन्होंने यह फिक्सिंग एसेक्स काउंटी मैच में की थी. कनेरिया ने 2018 में अपनी गलती मान ली. इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया. कनेरिया इन दिनों अमेरिका में रह रहे हैं.
शर्जील और अकमल भी दागदार
पाकिस्तान के बैटर शर्जील खान और उमर अकमल पर भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे और साबित भी हुए. शर्जील खान ने 2017 में पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग की, जिसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगाया गया. उमर अकमल ने 2020 में पीएसएल में सट्टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं दी, जिस पर पीसीबी ने उन्हें 3 साल के लिए प्रतिबंधित किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर 2017 में ऐसे ही आरोप में 1 साल का प्रतिबंध लगा था.