
शिरीन मिर्जा ने पति संग प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की
शिरीन मिर्जा और उनके पति हसन सरताज ने एक वीडियो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में कपल एक खेत में नजर आ रहे हैं. शिरीन इस दौरान ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं वहीं उनके पति भी ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम में नजर आ रेहहैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखीं. शिरीन ने सोनोग्राफी के साथ भी पति संग पोज दिए. वहीं उन्होंने बेबी के कपड़े हाथ में लिए हुए भी पोज दिए.
इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी दुआओं के दौरान, अल्लाह ने हमारी सुनी और अपने सही समय पर, उन्होंने हमें एक चमत्कार का आशीर्वाद दिया. एक छोटी सी सोल, जो आधी उससे और आधी मुझसे बना है और अब, हम अपने दिलों में भरे सारे प्यार के साथ तुम्हें बड़ा कर रहे हैं. हमारा छोटा सा मिरेकल ऑन द वे है, हमारी प्रेयर्स ओवरफ्लो हो रही हैं, क्योंकि हम पेरेंट्स के रूप में इस नए चैप्टर में कदम रख रहे हैं. हे अल्लाह, हमारे नन्हे-मुन्नो को प्रोटेक्ट करो और उसे अपने प्यार और प्रकाश में पालने के लिए हमे गाइड करो. हम आपको गले लगाने, आपको गाइड करने और शब्दों से परे आपसे प्यार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, हमारा दिल भरा हुआ है. हमारे हाथ भी जल्द ही होंगे इंशाअल्लाह.”
शिरीन ने हसन सरताज संग 2021 में की थी शादी
पर्दे पर दिल जीतने से लेकर पर्दे के पीछे इस नई भूमिका में कदम रखने तक के उनके सफर ने उनके फैंस को सचमुच बहुत खुश कर दिया है. फैंस अब कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं. बता दें कि शिरीन और हसन सरताज ने 23 अक्टूबर 2021 को निकाह किया था. अब शादी के चार साल बाद ये जोड़ी पेरेंट्स बनने वाला है.