
Skin Care Tips : कई बार हमारे हाथ की उंगलियों के आस-पास की स्किन ड्राई होकर निकलने लगती है. जो वाकई बहुत ज्यादा दर्द भरी होती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.

हाइलाइट्स
- विटामिन ई ऑयल से नाखून के आसपास की स्किन में आराम मिलता है.
- दूध और गुलाब जल में उंगलियों को डिप करने से फायदा होता है.
- एलोवेरा जेल से मसाज करने पर ठंडक और दर्द में राहत मिलती है.
Skin Care Tips : कई बार हमारी स्किन बहुत रूखी सूखी हो जाती है साथ ही फटने है. जिसका रिजल्ट ये होता है कि हमारे नाखून के आस-पास की स्किन निकलने लगती है. नाखून के आस-पास से निकलने वाली स्किन से कई बार तो खून भी निकल आता है. इससे कभी कभी तो असहनीय दर्द होने लगता है. वैसे तो यह समस्या आम है और हर व्यक्ति के साथ देखने को मिलती है. अगर इस स्थिति में आपकी उंगली किसी चीज़ से टकरा जाए तो बहुत तेज दर्द या झनझनाहट होती है. इस समस्या को हैंगनेल (Hangnail) कहा जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिससे आपको आराम मिलेगा.
1. विटामिन ई ऑयल
हमारी स्किन के लिए विटामिन ई ऑयल काफी फायदेमंद होता है. विटामिन ई ऑयल कोकोनट ऑयल में मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और इस मिश्रण को सोने से पहले प्रभावित क्षेत्र में लगा कर सो जाएं आराम मिलेगा.
यह भी पढ़ें – हर वक्त कुछ न कुछ खाने की रहती है क्रेविंग?, नेचुरली कंट्रोल करने के लिए अपनाएं 8 सिंपल टिप्स, हेल्थ भी होगी बेहतर!
2. दूध
दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक कटोरी में दूध लें और उसमें गुलाब जल मिला कर इसमें अपनी उंगलियों को 5 मिनट के लिए डिप करके रखें. इसके बाद किसी साफ कपड़े से इसे अच्छी तरह पोछ लें.
3. शहद
शहद हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल आप अपने नाखून के आसपास निकली स्किन पर कर सकते हैं. इसके लिए शहद को कुछ देर नाखून के आसपास लगा रहने दें और फिर साफ पानी से हाथ धो लें.
4. एलोवेरा
नाखून के आसपास की निकली स्किन में राहत पाने के लिए एलोवेरा एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसके इस्तेमाल से आपको ठंडक और दर्द में आराम मिलेगा. एलोवेरा जेल से प्रतिदिन 5 से 8 मिनट मसाज करें. जल्द ही आराम मिलेगा.
यह भी पढ़ें – शरीर में हो गई है पानी की कमी? इन 7 संकेतों से समझें डिहाईड्रेड हो गई है बॉडी, शरीर में ऐंठन भी है एक बड़ा लक्षण
5. जैतून का तेल
हल्का गर्म जैतून का तेल रोज रात में लगा कर सोने से आपको इस समस्या से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिलेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)