

इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की हलचल तेज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत-पाक सरहद पार से बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान से लगती सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी फोर्स बढ़ा दी है। नए कैमरे लगाए हैं ताकि बीएसएफ कि एक्टिविटी पर निगरानी कर सकें।
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सर्वेलेंस एक्टिविटी बहुत बढ़ा दी है। बहावलपुर में भी जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर हलचल बढ़ गई है। सबसे नए निर्माण सिंध में किए हैं। सिंध में बड़ी तादाद में फोर्स को छिपा कर रखा गया है।