
चीन ने ट्रंप की टैरिफ नीति से परेशान होकर भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

Indian Economy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिए हैं, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया. इस दबाव की प्रतिक्रिया में चीन ने भारत को लेकर अपना रवैया नरम करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में भारत में तैनात चीनी राजदूत ने आईएमएफ अनुमान का हवाला देते हुए भारत की जमकर तारीफ की है.
भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग (Xu Feihong) ने शनिवार को आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आईएमएफ के ताजा अनुमानों के अनुसार, भारत इस साल जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.”
भारत जल्द बनने वाला है दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कहना है कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था 6.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी. अगर यह अनुमान सही निकला तो भारत जल्दी ही दुनिया की तीसरी इकॉनमी बन सकता है. फिलहाल अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. आईएमएफ के ताजा अनुमानों के मुताबिक, भारत की रियल जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर की है जो जापान (4.4 ट्रिलियन डॉलर) और जर्मनी (4.9 ट्रिलियन डॉलर) से कुछ ही कम है.