
- Hindi News
- Entertainment
- How Akshay Kumar Became The Matchmaker Between Housefull 2 Co star Asin And Her Husband Rahul Sharma
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस असिन ने साल 2008 में फिल्म ‘गजनी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से असिन रातों-रात फेमस हो गई थीं। बॉलीवुड में करियर शुरू करने के सात साल बाद एक्ट्रेस ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की और इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया।
शादी की बाद असिन लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अब एक्ट्रेस के पति राहुल ने एक पॉडकास्ट में असिन के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात की है। उन्होंने अपनी लव स्टोरी में एक्टर अक्षय कुमार को क्यूपिड बताया है।

साल 2016 में असिन ने राहुल शर्मा से शादी की थी।
पॉडकास्ट में असिन से पहली मुलाकात को याद करते हुए राहुल कहते हैं- ‘बेशक, हमारी स्टोरी में क्यूपिड हमारे बहुत अच्छे दोस्त अक्षय कुमार थे। हम एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान देखने जा रहे थे। यह मैच बांग्लादेश के ढाका में हो रहा था। माइक्रोमैक्स एशिया कप को स्पॉन्सर कर रहा था। उसी समय अक्षय और असिन की फिल्म हाउसफुल-2 आ रही थी। अक्षय ने कहा कि वो फिल्म को प्रमोट करना चाहते हैं।’
इसके बाद हाउसफुल की कास्ट प्रमोशन के लिए ढाका में राहुल के साथ शामिल हुई। ट्रैवल के दौरान राहुल और असिन की नॉर्मल बातचीत हुई थी। लेकिन बाद में अक्षय ने राहुल से कहा, यह बहुत ही सीधी और सिंपल है। बिल्कुल आपकी तरह।

असिन ने अक्षय के साथ हाउसफुल-2 और खिलाड़ी 786 में काम किया है।
राहुल ने याद करते हुए कहा, ‘फिर अक्षय ने मेरा नंबर असिन को और असिन का नंबर मुझे नंबर दे दिया। उन्हें लगा कि हम दोनों में कुछ कॉमन है। हम दोनों के वैल्यू और बैकग्राउंड सेम है।’
आज, असिन और राहुल 9 साल से खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। दोनों की सात साल की बेटी अरिन है। वहीं, ‘गजनी’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में असिन ने आमिर खान के साथ काम किया था। फिल्म कर्मशियली सक्सेफुल रही थी। फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। ‘गजनी’ 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी।