
Optical illusion: ऑप्टिकल भ्रम (Optical illusion) एक ऐसा दिमागी खेल है जो हमारी नजर और सोच को चुनौती देता है. ये अजीब सी छवियां हमारे दिमाग को ऐसी तरीके से सोचने के लिए मजबूर करती हैं, जो अक्सर सीधा नहीं होता. अगर आप ऑप्टिकल भ्रम के शौकिन हैं, तो इस पहेली को देख कर आप चौंक जाएंगे क्योंकि यह आपकी छिपी हुई जानकारी को पहचानने की क्षमता को टेस्ट करती है.
अंगूरों में छिपी है बिल्ली, खोज पाए आप?
आज हम आपको जो ऑप्टिकल भ्रम दिखाने जा रहे हैं उसे “Minion Quotes” नामक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें एक दिलचस्प सवाल पूछा गया है और वो ये है कि.. “क्या आप ढूंढ सकते हैं?” ऊपर की ओर एक बिल्ली का चेहरा दिख रहा है और नीचे की ओर एक गहरे बैंगनी रंग के अंगूरों से भरी हुई छवि है. यह पहेली आपको इन दोनों चीजों में छुपी हुई जानकारी को ढूंढने की चुनौती देती है.
पहली नजर में दिखेगा केवल अंगूरों का गुच्छा
पहली नजर में ये फोटो बस अंगूरों के एक साधारण गुच्छे जैसी लगती है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो इसमें कुछ गड़बड़ महसूस होगी. असल में, अंगूरों के बीच कहीं एक बिल्ली भी छुपी हुई है. ये तस्वीर एक क्लासिक “छुपी चीज ढूंढो” वाली पहेली है, जिसमें आपको बैंगनी अंगूरों के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढना है.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
खोजिए, मजा आएगा
ऑप्टिकल भ्रम सिर्फ देखने का मजा नहीं देते, बल्कि लोगों को आपस में जोड़ते भी हैं. ऐसे खेल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनते हैं. जब कोई छुपी चीज ढूंढ लेता है तो उसे अलग ही खुशी मिलती है. तो अगर आप भी थोड़ा दिमाग घुमाने के मूड में हैं, तो इस अंगूरों से भरी तस्वीर में छुपी बिल्ली को ढूंढने की कोशिश करें..मजा आ जाएगा. काफी लोग इसे खोजने के चक्कर में अपने दिमाग का फालूदा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं’, सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार