
Bank Holiday: क्या आप भी आज बैंक जाकर जरूरी कामकाज निपटाने का सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि आज बैंक खुला है या बंद? बता दें कि 26 अप्रैल, 2025 को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे. बैंक आज चौथे शनिवार के कारण बंद हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छफट्टी रहती है. यह नियम सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के साथ-साथ निजी बैंकों पर भी लागू होता है.
क्या है शनिवार को बैंक अवकाश के नियम?
RBI के अनुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं.
डिजिटल सर्विस का कर सकेंगे इस्तेमाल
हालांकि, इस दौरान फिजिकल शाखाएं भले ही बंद हो, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने अकाउंट संबंधी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बिल पेमेंट भी कर सकते हैं.
इसके अलावा, बैंक के मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस दौरान कैश निकालने और दूसरे बैंकिंग कार्यों के लिए एटीएम सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. यानी कि बैंक बंद रहने से आप पासबुक अपडैट या चेक क्लियरिंग जैसे बैंकिंग सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे.
क्यों दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक रहते हैं बंद?
RBI के इस नियम के पीछे उद्देश्य कर्मचारियों को अतिरिक्त अवकाश देकर उनकी बेहतरी और ग्राहकों के लिए बेहतर सेवा सुनिश्चित करना है.
अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां
- 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल को बसव जयंती के चलते कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों में अक्षय तृतीया के पर्व की भी छुट्टी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
एक साल में RBI ने खरीद डाला 57.5 टन सोना, क्यों केंद्रीय बैंक गोल्ड पर लगा रहे हैं दांव?