
Trending Video: सोचिए, आपने अपनी कार से कहा कि वो आपको किसी नई, अनजानी जगह ले चले जहां आप पहले कभी न गए हों. आप सोचते हैं कि शायद कोई शानदार रेस्टोरेंट होगा, कोई खूबसूरत जगह या फिर कोई मजेदार जगह जहां आप रिलैक्स कर सकें. लेकिन जैसे जैसे कार अपने रास्ते पर बढ़ती है, वो आपको एक ऐसे मोड़ पर ले जाती है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होती. अमेरिका में एक टेस्ला मालिक ने अपनी गाड़ी की फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सुविधा को मजे-मजे में आजमाना चाहा. उन्होंने कार को बस एक आसान सी आवाज में कमांड दी, “मुझे ऐसी जगह ले चलो जहां मैं पहले कभी नहीं गया हूं.” और फिर जो हुआ, उसने न सिर्फ उन्हें चौंका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका भी मचा दिया. खुद एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
टेस्ला को शख्स ने दे डाली अजीब कमांड फिर जो हुआ हैरान कर देगा
टेस्ला के एक मालिक ने अपनी कार से उसे कहीं नई जगह ले जाने के लिए कहा. कार ने जिम को चुना. जी हां, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह इतना मजेदार था कि एलन मस्क भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उन्होंने भी एक्स पर अपनी रिएक्शन शेयर किया.
अमेरिका के टेस्ला के मालिक जैक जेनकिंस ने अपनी कार की फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सुविधा को एक साधारण वॉयस कमांड के साथ परखने का फैसला किया: “मुझे ऐसी जगह ले चलो जहाँ मैं पहले कभी नहीं गया हूँ.” उम्मीद करते हुए कि कार उन्हें किसी नए रेस्तरां में ले जाएगी, जेनकिंस ने खुद को एक जिम के बाहर रुकते हुए पाया.
टेस्ला की हरकत से जोर जोर से हंसने लगा कपल
इस मजेदार पल का वीडियो, जिसे उनकी पत्नी ने रिकॉर्ड किया था, इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें जेनकिंस और उनकी पत्नी हैली को टेस्ला की इस हरकत पर जोर जोर से हंसते हुए दिखाया गया है, क्योंकि कार आत्मविश्वास के साथ उस जगह यानी जिम पहुंच गई थी जहां जेनकिंस कभी गए ही नहीं थे.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
यूजर्स भी ले रहे मजे
वीडियो को zachandhailee नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मुझे पता था ये तुम्हें जिम ही लेकर जाएगी. एलन मस्क ने भी इस वीडियो पर हंसने वाला रिएक्शन दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जिस तरह की सेहत है उससे कार को भी पता है कि कहां जाना है.
यह भी पढ़ें: ‘बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं’, सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार