

सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2025 का 45वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में दिन के समय पर खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कोशिश अपने पिछले चार मैचों में मिली जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी ताकि खुद को प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में शामिल रखा जा सके। मुंबई इंडियंस के लिए अब तक इस सीजन सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह गेंद से वह कमाल नहीं दिखा सके जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। इन दोनों प्लेयर्स के पास लखनऊ के पास मुकाबले में बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।
सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाते ही बनेंगे स्पेशल क्लब का हिस्सा
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम का सूर्यकुमार यादव पिछले कई सीजन से अहम हिस्सा बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने कई ऐसी यादगार पारियां खेली हैं जिसने फैंस का दिल जीतने का काम किया है। वहीं सूर्या ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 159 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.61 के औसत से 3967 रन बनाए हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट 147.08 का रहा है। वहीं सूर्या यदि लखनऊ के खिलाफ 33 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल में वह अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। सूर्या इस आंकड़े को पूरा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। सूर्या के नाम अब तक आईपीएल में 2 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेते ही मलिंगा को छोड़ेंगे पीछे
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। दोनों ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अब तक 170-170 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में बुमराह यदि लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अब तक मुंबई के लिए 138 मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें
KKR के धाकड़ बल्लेबाज का मानना, IPL में अब 300 रन भी संभव, वजह भी बताई
इस खिलाड़ी की गलती से काव्या मारन की खुशी गम में बदली, टीम के लिए रहा जीत का नायक