
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) की ओर से आखिरकार परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसकी के साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किए गए. बता दें, इस बार करीब 55 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी. इस बार के परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.
हाईस्कूल और इंटर में इतने छात्र-छात्राएं हुए पास
यूपी बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणामों के अनुसार, हाईस्कूल में 90.11% और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र पास हुए हैं. हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने राज्य में टॉप किया है. उन्हें 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, इंटर में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है.
कॉर्मस में इतने स्टूडेंट्स हुए पास
यूपी बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार कुल 58,320 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 37,931 छात्र व 20,389 छात्राएं थीं. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार, कॉर्मस स्ट्रीम में कुल 51,136 स्टूडेंट्स पास हुए. इसमें 83.81 फीसदी छात्र व 94.89 फीसदी छात्राएं पास हुए. कॉर्मस स्ट्रीम में कुल 87.68 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.
यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र ABP LIVE पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्र अपना रिजल्ट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर देख सकते हैं. रोल नंबर और स्कूल कोड डालते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर होगी.
टॉपर्स को मिलेगा इनाम
इस बार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी बोर्ड के टॉपर्स को खास इनाम दिया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ABP Live पर देखें सबसे पहले नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI