
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल आतंकवादियों ने टूरिस्ट्स पर गोलीबारी की. इसमें 28 लोगों की मौत हुई. तमाम एक्टर्स-एक्ट्रेसेज ने इस दुर्घटना पर दुख जताया और आतंकवाद के खिलाफ कहा. करण वीर मेहरा ने भी इस पर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- करणवीर मेहरा ने पहलगाम अटैक पर कविता पढ़ी.
- एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा को ट्रोल किया.
- सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस में वॉर शुरू.
मुंबई. पहलगाम अटैक से पूरे भारत में रोष में हैं. आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर दुख जता रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. इस बीच, ‘बिग बॉस 18’ के विनर और एक्टर करण वीर मेहरा ने एक हिंदू-मुस्लिम कविता पढ़ी, जोकि आशुतोष राणा की लिखी हुई है. हालांकि, वह इसमें वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को लेकर बात कर रहे हैं. लेकिन यह कविता एल्विश यादव को रास नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
करण वीर मेहरा को अब सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा. यूट्यूबर एल्विश यादव ने करण वीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और टीवी अभिनेता की आलोचना की. एल्विश यादव ने लिखा, “पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?” इस पर दोनों सेलेब्स के फैंस के वीच वॉर शुरू हो गया, दोनों अपने-अपने स्टार का सपोर्ट करने लगे.
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) April 23, 2025