

रहकीम कॉर्नवाल दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर माने जाते हैं. वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर प्लेयर सुर्ख़ियों में ही अपने भारी शरीर की वजह से आए थे.

रहकीम कॉर्नवाल का वजह 140 किलोग्राम है. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने अभी 10 टेस्ट मैच खेले हैं. वह बीपीएल और सीपीएल में भी खेलते हैं.

ड्वेन लिवरोक (बरमूडा): बरमूडा क्रिकेट टीम के प्लेयर ड्वेन लिवरोक का वो एक हाथ से लिया गया कैच तो सबको याद होगा, जिसके बाद वह छा गए थे. रोबिन उथप्पा ने इस गेंद को हलके हाथ से खेला था, जो स्लिप की तरफ गया और ड्वेन ने खूबसूरत डाइव लगाकर कैच लपका था. उनका वजन करीब 127 किलोग्राम है.

आजम खान (पाकिस्तान): इसके बाद नंबर आता है पाकिस्तान के आजम खान का, जो अपने भारी शरीर के कारण सुर्ख़ियों में आए. वनक्रिकेट की खबर के अनुसार उनका वजह करीब 110 किलोग्राम है.

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अपनी शानदार बल्लेबाजी के आलावा अपने वजन के लिए भी फेमस थे. इंजमाम का वजन करीब 100 किलोग्राम के आस पास है.

रमेश पवार (भारत): लिस्ट में एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पवार का भी है. ऑफस्पिनर रहे रमेश पवार का वजन करीब 90 किलोग्राम के आस पास है.
Published at : 25 Apr 2025 10:21 AM (IST)