

धारचूला, उत्तराखंड
दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग पहाड़ो का रूख करने लगते हैं। फेवरेट स्पॉट्स में नैनीताल, मुक्तेश्वर, लैंसडाउन, शिमला, मनाली जैसी जगह हैं। जहां की खूबसूरती तो काबिले तारीफ है लेकिन एनसीआर और बाकी शहरों से पहुंच रहे टूरिस्टों के कारण यहां पहुंचने में घंटो जाम से जूझना पड़ता है। अगर आप भी जाम और भीड़ से बचना चाहते हैं तो इस खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं। जहां आपको हसीन वादियां, कल-कल बहता ठंडा पानी और गजब का मौसम देखने को मिलेगा। ये जगह है धारचूला, जो भारत और नेपाल दोनों देशों में बसा है। धारचूला को नेपाल में धार्चुला के नाम से जाना जाता है। ये खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बती बॉर्डर के पास है। यहां से आप दोनों देशों में आसानी से घूम सकते हैं। यह जगह अभी थोड़ी ऑफबीट है, जिसकी वजह से यहां भीड़ कम रहती है।
पीएम मोदी भी जा चुके हैं धारचूला
हाल ही में पीएम मोदी भी आदि कैलाश जाते समय धारचूला गए थे। पीएम मोदी ने अपने शो मन की बात कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया था। पिथौरागढ़ से धारचूला लगभग 95 किमी की दूरी पर है। यह जगह कैलाश मानसरोवर मार्ग से कुल एक घंटे की दूरी पर है। हिमालय की गोद में बसा धारचूला जन्नत से कम नहीं है। यहां आदि कैलाश, ओम पर्वत, दारमा, चिरकिला बांध, व्यास घाटी, नारायण आश्रम, जौलजीबी, असकोट कस्तूरी मृग अभयारण्य, पंचाचूली बेस कैंप, धौलीगंगा बांध, बिर्थी फॉल जैसी खूबसूरत जगह हैं। जो आपके मन को छू लेंगी। इसके साथ ही आपको यहां हिडन वाटरफॉल भी देखने को मिलेंगे।
धारचूला से नेपाल भी घूमने जा सकते हैं
आपको बता दें कि यहां के लोग जड़ी बूटी में इस्तेमाल होने वाली कीड़ा जड़ी को ढूंढकर अपनी गुजर-बसर करते हैं। धारचूला में ठंड काफी होती है जिसकी वजह से लोग 6 महीने कीड़ा जड़ी ढूंढते है और बाकी 6 महीने नीचे घाटी में रहते हैं। नेपाल के कल्चर और गांव घूमने का ये आपके पास अच्छा मौका है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर नेपाल घूम सकते हैं। काली और गोरी नदी का पुल पार करते ही आप नेपाल पहुंच जाएंगे।
दिल्ली से धारचूला कितनी दूर है और कितना समय लगेगा
दिल्ली से धारचूला की दूरी करीब 563 किमी है। यहां कार से पहुंचने में आपको साढ़े 12 घंटे लग जाएंगे। धारचूला के पास में ही मुनस्यारी है, ये भी घूमने के लिए काफी अच्छा स्पॉट है। आप एक हफ्ते का प्लान बनाकर यहां घूमने जा सकते हैं। यह हिल स्टेशन दो देशों को जोड़ता है। तो देर किस बात की इस समर वेकेशन अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ इस ऑफबीट हिडन प्लेस को जरूर एक्सप्लोर करें।