
Dividend Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 76.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1166.7 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा ने 661 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। टेक महिंद्रा ने बताया कि उन्होंने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 79.8 करोड़ डॉलर (लगभग 6800 करोड़ रुपये) की नई डील हासिल की। पूरे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2.7 अरब डॉलर (लगभग 23,000 करोड़ रुपये) के डील हासिल किए थे।
वित्त वर्ष 2024-25 में 2.7 अरब डॉलर रहा सौदे का आकार
टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी मोहित जोशी ने एक बयान में कहा, “इस साल हमने अपनी परिवर्तन यात्रा के लिए एक मजबूत नींव रखी। अपने लोगों, नेतृत्व और क्षमताओं में रणनीतिक निवेश के जरिए हमने अपने रणनीतिक खाके को गति देने के लिए खुद को तैयार किया है।” उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमारे सौदे का आकार 2.7 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। ये हमारी ग्राहक साझेदारी की मजबूती का स्पष्ट प्रमाण है।”गुरुवार को बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर 6.80 रुपये (0.47%) की बढ़त के साथ 1446.10 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
एक शेयर पर 30 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश
टेक महिंद्रा ने गुरुवार की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, डिविडेंड के भुगतान पर अंतिम फैसला एजीएम में लिया जाएगा। बताते चलें कि गुरुवार, 17 जुलाई को कंपनी की एजीएम होनी है और अगर एजीएम में डिविडेंड के भुगतान की मंजूरी मिल जाती है तो 15 अगस्त को शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कंपनी ने इस फाइनल डिविडेंड के लिए 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।