
Russia Ukraine War: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को एक कार में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीनियर जनरल की मौत हुई है. जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक उस कार के पास से गुजर रहे थे. रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है. इससे पहले गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले किए थे, जिसके बाद ट्रंप ने पुतिन को शांति के मार्ग पर लौटने की बात कही थी.
रूस ने शुरू की आपराधिक जांच
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने अपने सैन्य अधिकारी की मौत की आपराधिक जांच भी शुरू कर दी है. जांच समिति की ओर से प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने बताया कि यारोस्लाव मोस्कालिक की मौत बालाशिखा शहर में एक वोक्सवैगन गोल्फ कार में हुए विस्फोट में हुई. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद मौके से IED का इस्तेमाल किए जाने के सबूत मिले हैं.
यूक्रेन ने दिखा दी औकात- रूस
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यूक्रेन पर आतंकवादी गितविधि का आरोप लगाते हुए कहा कि कीव ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी. हालांकि रूस ने आधिकारिक तौर पर यूक्रेन पर विस्फोट के पीछे होने का आरोप नहीं लगाया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इस विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया. न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कीव पर घातक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए उनसे रुकने को कहा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं. यह जरूरी नहीं था और यह बहुत ही गलत समय था. हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं. चलो शांति समझौता कर लें.” कीव पर बड़े पैमाने पर रूसी हवाई हमले में नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 63 लोग अन्य घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल संधि खत्म करने का बन गया पूरा प्लान, 3 चरण में होगा लागू