
चीन के गुआंगजौ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 99 iPhone 6s खरीदकर हार्ट शेप में सजाया और गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. अब वह iPhones को बेचने की सोच रहा है.

हाइलाइट्स
- चीन में इंजीनियर ने 99 iPhone से प्रपोज किया, पर लड़की ने मना कर दिया.
- न्यूयॉर्क में McDonald’s में प्रपोजल, लड़की ने ठुकराया.
- प्लेन से बैनर उड़ाकर प्रपोज किया, दो Sophie नाम की लड़कियां कन्फ्यूज हुईं.
प्रपोजल एक ऐसा खास पल होता है जब कोई अपने दिल की बात किसी से कहता है, और इसका जवाब उस व्यक्ति के लिए बहुत मायने रखता है. जब कोई प्यार से, उम्मीद और इमोशन्स के साथ प्रपोज करता है, तो ना सुनना सच में काफी दुखदायी हो सकता है. खासकर जब वह शख्स महंगे तोहफे या शानदार तरीके से अपना इश्क जाहिर करता है. ऐसे में, उसकी उम्मीदों और मेहनत पर पानी फिर जाता है और वो पल उसकी मेहनत को साकार नहीं कर पाता. इसके अलावा कुछ मजेदार प्रपोजल भी रहे हैं. आइए बताते हैं वो खास प्रपोजल, जिसने सबको चौंका दिया…
गुआंगजौ, चीन के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 99 iPhone 6s खरीदने के लिए अपनी दो साल की कमाई करीब 82,000 डॉलर (लगभग 67 लाख रुपये) लगा दिए. उसने पब्लिक पार्किंग में iPhones को हार्ट शेप में सजाया और अपनी गर्लफ्रेंड को सबके सामने प्रपोज किया. वहां दोस्तों और पब्लिक की भीड़ थी, पर लड़की ने साफ मना कर दिया. दिल टूटने के साथ-साथ अब वह अपने iPhones को ऑनलाइन बेचने की सोच रहा था.