
Nepalganj Momos Centre: लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है और अपने लाजवाब मोमोज के लिए प्रसिद्ध है. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक यहां भारी भीड़ रहती है.

Nepalganj Momos Centre
- नेपालगंज मोमोज लखनऊ में प्रसिद्ध है.
- गोमती नगर में शाम 4 से रात 10 बजे तक भीड़ रहती है.
- मोमोज के साथ अन्य फास्ट फूड भी मिलते हैं.
Nepalganj Momos Centre: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे प्रसिद्ध मोमोज नेपालगंज मोमोज सेंटर का होता है. ऐसा मोमोज आपको लखनऊ में और कहीं नहीं मिलेगा. यह दुकान गोमती नगर के गवारी चौराहे पर स्थित है. नेपालगंज मोमोज सेंटर का मोमोज जो भी एक बार खाता है, वह दोबारा यहीं का मोमोज खाने जरूर आता है. यहां के मोमोज की प्रसिद्धि लखनऊ के हर कोने में है. यही कारण है कि यहां पर शाम 4 बजे से लेकर देर रात 10 बजे तक मोमोज खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.
यहां मिल जाएंगे आपको फास्ट फूड के सभी आइटम
नेपालगंज मोमोज सेंटर पर आपको मोमोज के साथ-साथ फास्ट फूड के सभी आइटम्स मिलेंगे. यहां का हर आइटम बेहद स्वादिष्ट होता है. मोमोज के अलावा, आपको फ्राइड राइस, स्प्रिंग रोल, चिली पोटैटो, और मनच्यूरियन भी मिलेंगे. खासकर, यहां का चिली पोटैटो बहुत ही लजीज और प्रसिद्ध है.
शाम को होती है भारी भीड़
नेपालगंज मोमो सेंटर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. इस दौरान वहां खाने वालों की भीड़ होती है. मोमोज खा रहे आदित्य रंजन बताते हैं कि वह अक्सर यहां मोमोज खाने आते हैं. आदित्य कहते हैं कि उन्हें ऐसा मोमोज पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलता. आदित्य बताते हैं कि जब भी वे इस तरफ आते हैं, तो मोमोज खाने और इंजॉय करने जरूर आते हैं.