
World Bank Report On Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हर मोर्चे पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के वृद्धि दर के कम रहने का अनुमान लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है. वर्ल्ड बैंक ने वार्निंग देते हुए कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में करीब एक करोड़ लोगों के सामने भुखमरी का संकट पैदा होगा. इसके साथ ही, गरीबी के स्तर में भी तेजी के साथ इजाफा होगा.
पाकिस्तान में गरीबी बढ़ने की चेतावनी से पहले वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वहां की आर्थिक रफ्तार को 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. इसकी वजह वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान में कड़ी आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार माना है.
1 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहबाज शरीफ की सरकार वार्षिक बजट घाटा (Annual Fiscal Deficit) के अपने लक्ष्य को भी पूरा करने में विफल रही है और इससे जीडीपी के मुकाबले पाकिस्तान का ऋण का बोझ और बढ़ने का अनुमान है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने कहा कि मौसम की वजह से पाकिस्तान का पूरा कृषि उत्पाद प्रभावित होगा और प्रमुख फसलें जैसे- चावल, बाजरा की फसलें बुरी तरह से प्रभावित होंगी. इसमें आगे कहा गया है कि करीब 1 करोड़ लोग पाकिस्तान में (अधिकतर ग्रामीण इलाकों में) भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे.