
Jammu Kashmir Terror Attack: जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान के नेता हाफिज नईम उर रहमान ने शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025) को सरकार से पहलगाम हमले के बाद भारत की आक्रामकता के जवाब में संसद का संयुक्त सत्र और सर्वदलीय सम्मेलन (एपीसी) बुलाने की अपील की.
लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाफिज नईम ने ऐलान किया कि कल यानि शनिवार (26 अप्रैल) को देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. पहलगाम हमले के बाद भारत की आक्रामता के जवाब में और फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में कल पूरे पाकिस्तान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन आयोजित होंगे.
‘भारत के साथ व्यापार पाकिस्तान के हितों के खिलाफ’
हाफिज नईम ने कहा कि कश्मीर मामले और गाजा में हो रहे इजरायल के अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान के सभी व्यापारी कल विरोध प्रदर्शन करेंगे. हाफिज नईम ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत का प्रोपेगेंडा बताया है उन्होंने कहा कि ये भारत का झूठा अभियान है. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के बयानों का समर्थन करते हुए हाफिज नईम ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया. अपनी पुरानी स्थिति को दोहराते हुए उन्होंने कि भारत के साथ व्यापार पाकिस्तान के हितों के खिलाफ है.
‘पाकिस्तान का फिलिस्तीन के लोगों के साथ गहरा रिश्ता है’
ARY की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के समर्थन में जमात ए इस्लामी के नेता हाफिज नईम ने राजधानी में 20 अप्रैल, 2025 को एक ऐतिहासिक गाजा मार्च निकाला था. जनसभा को संबोधित करते हुए हाफिज ने गाजा के लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि इजरायल के हमलों को पूरी दुनिया नजरअंदाज कर रही है. हाफिज नईम ने कहा कि पाकिस्तान का फिलिस्तीन के लोगों के साथ रिश्ता विश्वास, आस्था और विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ है.
जमात-ए-इस्लामी के नेता ने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैं डॉलर के बदले अपनी आत्मा नहीं बेच सकता. उनका ये बयान पाकिस्तान सरकार की तरफ से इजरायल के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया न देने से जुड़ा था.
ये भी पढ़ें: