
Neeraj Chopra Breaks silence on Arshad Nadeem नीरज चोपड़ा ने अर्शद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रित करने पर विवाद के बाद बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों के बाद अर्शद की भागीदारी रद्द कर दी ग…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- नीरज चोपड़ा ने अर्शद नदीम को आमंत्रित करने पर बयान जारी किया.
- आतंकी हमलों के बाद अर्शद की भागीदारी रद्द कर दी गई.
- नीरज और उनके परिवार को नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इस वक्त विवादों में गिरे हुए हैं. पाकिस्तान के अर्शद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रित करने को लेकर हो हुए बवाल पर पहली बार बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि यह आमंत्रण सिर्फ एक एथलीट से दूसरे एथलीट को दिया गया था, लेकिन हालिया आतंकी हमलों के बाद अर्शद की भागीदारी अब पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
नीरज ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, यहां तक कि उनकी मां को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि उनका देश पहले है और रहेगा और वे भारत को दुनिया में गर्व और सम्मान दिलाने के लिए और भी मेहनत करेंगे. मैं आमतौर पर कम बोलने वाला इंसान हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं उस बात पर चुप रहूं जो मुझे गलत लगती है. खासकर जब बात मेरे देश के प्रति मेरे प्रेम और अपने परिवार के सम्मान और गरिमा की हो.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025