
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 7: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ के ट्रेलर ने ही फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया था. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ‘केसरी 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.हालांकि ये फिल्म बज के मुताबिक कारोबार नहीं कर पा रही है. वीकडेज में तो हर दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी 2’ की 7वें दिन की कमाई कितनी रही?
ऐतिहासिक ड्रामा ‘केसरी 2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने लीड रोल प्ले किया है. 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा और फिर दर्शकों पर तो इसका जादू ही चल गया. ये फिल्म साल की सबसे अच्छे कंटेंट वाली फिल्म बताई जा रही है.
हालांकि खूब तारीफ बटोरने के बाद भी ‘केसरी 2’ रिलीज के एक हफ्ते बाद भी अपनी आधी लागत वसूल नहीं कर पाई है. इन सबके बीच ‘केसरी 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 7.75 करोड़ से खाता खोला था, दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवें दिन 5 करोड़ और छठे दिन 3.6 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 7वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘केसरी 2’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 46.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘केसरी 2’ क्या हो पाएगी हिट?
‘केसरी 2’ ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इसके हफ्ते भर की कमाई 46 करोड़ रही है. वहीं फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने अभी तक अपना आधा बजट भी वसूल नहीं किया है. अब अगर फिल्म को हिट होना है तो इसे दूसरे वीकेंड पर तगड़ी कमाई करनी पड़ेगी. अगर ‘केसरी 2’ ऐसा करने से चूक गई तो फिर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बाद भी ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की एक और फ्लॉप साबित होगी.
बता दें कि ‘केसरी 2’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ़ चले कोर्ट केस पर आधारित है.ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब “द केस दैट शुक द एम्पायर” से इंस्पायर है. फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका किरदार अक्षय कुमार ने निभाय है.